संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

World Earth Day

चित्र
कोरोना संक्रमण के बीच निखर रही पृथ्वी की छवि आजकल सुबह की हवाओं में कुछ अलग ही बयार बह रही है। उठते ही मन प्रसन्न और तरोताज़ा हो जाता है। ऐसा लगता है कि जिस प्रकृति के प्रति हम अपने लगाव को कहीं ना कहीं भूल गए थे वहीं कुद़रत हमें गले लगाने को आतुर हो रही है। जिस प्रकृति को हम इंसानों ने धुमिल कर दिया था, आज उन्हीं इंसानों के घरों में रहने के कारण कुद़रत की छवि निखर रही है। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय है तो वहीं दूसरी तरफ इन सब के बीच कुद़रत का निखरता स्वरूप ना केवल दिल को सुकून देने वाला है बल्कि दिमाग को आत्मसात करने वाला भी है। कोरोना महामारी से दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन होने के कारण करोड़ों लोग अपने घरों में रह रहे है। इसकी वजह से बेश़क लोगों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ऐसे समय में हमारी प्रकृति मुस्कुरा रही है। आसमान के सुन्दरता की चमक निखर रही है, हवाओं के बयार में अलग तरह की खुशबू का एहसास है साथ ही नदियां स्वच्छता की हिलोरे मार धरती को पावन बना रही है। जिस पतित पावनी गंगा की सफाई

Corona insights

क्या प्रकृति से खिलवाड़ का नतीज़ा है कोरोना वायरस का प्रकोप ? कहते हैं प्रकृति ईश्वर का वरदान है और जब-जब प्रकृति से खिलवाड़ किया जाता है तो उसका परिणाम भी भुगतना ही पड़ता है। कभी विकास के नाम पर हरे-भरे पेड़-पौधों को काटना तो कभी धरती के मृदा संरक्षण को विकृत करना प्रकृति द्वारा दुनिया के दिए वरदान का दोहन करना है। निर्दोष जानवऱ, पक्षी और समुद्री जीवों को भी हमारी तरह जीने का अधिकार है लेकिन जब हम इनके अधिकारों का हनन करके खुद को सर्वोपरी समझ लेते हैं तो प्रकृति के प्रकोप का शिकार हमें बनना ही पड़ता है। आज पूरी दुनिया में कोरोना के कहर से लोग सहम गए हैं, लेकिन जानवरों से इंसानों तक इस वायरस को पहुंचाने का जिम्मेदार चीन है जिसकी गलतियों का परिणाम आज पूरी दुनिया को भुगतना पड़ रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस का लगातार बढ़ता संक्रमण कहीं न कहीं प्रकृति का इशारा है कि अगर प्रकृति से खिलवाड़ किया जाएगा तो दुनिया को परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इस वायरस के फैलने के वैसे तो कई कारण है लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण है चीन में खाया जाने वाला भोजन। शायद लोगों को यह जानकर हैरानी होगी