संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

2020 Good And Bed Memory

चित्र
किन घटनाओं के लिए याद रहेगा साल 2020 ?  वैसे तो साल 2020 दुनियाभर के लोगों को नोवेल कोरोना वायरस महामारी के कहर के लिए याद रहेगा, जिसे भूलना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है। लेकिन इसके साथ ही साल 2020 कई अच्छी और दुखद घटनाओं के लिए भी याद किया जाएगा। ऐसे ही कई अच्छी और दुखद घटनाओं पर डालते है एक नज़र। कोरोना महामारी और लॉकडाउन साल 2020 का नाम जिस घटना के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा वह है 'नोवेल कोरोना वायरस'। साल 2020 की शुरूआत से पहले ही चीन के एक शहर में फैले कोरोना वायरस ने कब महामारी का रूप ले लिया, किसी को समझ नहीं आया। जिसने केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया को अपनी ज़द में ले लिया। इससे बचाव के तौर पर हर जगह लॉकडाउन लगाया गया, जो बहुत की भयावह रहा। देश में लॉकडाउन की घोषणा के कुछ देर बाद ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया। सुबह-सुबह पार्को में आने वाले लोगों की धमक,स्कूल-कॉलेज जाने के लिए  छात्रों का चहल-पहल, हमेशा गुलज़ार रहने वाली दुकानें पलभर में ही इतिहास बन गया। थम गई भारत की लाइफलाइन रेलवे  कोरोना महामारी के कारण भारत के इतिहास में 166 सालों के बाद देश की लाइफलाइन