संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Beauty Tips For Winter

चित्र
  सर्दियों में भी त्वचा की चमक को रखे बरकरार कपकपाती सर्दी में चेहरे की चमक और रौनक को बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नहीं है, इस मौसम में हाड़ कँपाने ठंड के कारण हम अपने चेहरे पर ध्यान नही दे पाते है। जिसके कारण त्वचा में खुश्की, चेहरे में नमी की कमी होना, होंठ फटने जैसी समस्याएं होना आम बात है। लगातार पड़ रही ठंड और हवाएं हमारे चेहरे को रुखा और बेज़ान बना देती है। ऐसे में हमें अपने चेहरे की चमक और नमी को बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान की आवश्यकता होती है। इसके लिए हमें बाहर ना जाकर घर में ही मौजूद नुस्खों की मदद से चेहरे की चमक और सुन्दरता को सर्दियों में भी बरकरार रख सकते है। त्वचा को करें हाइड्रेट ठंड हो गर्मी हर मौसम में त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरुरी है। इसके लिए हमें बिना अल्कोहॉल वाले अच्छे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। मॉश्चराइजर हमारे त्वचा की नमी को बरकरार रखनें में हमारी मदद करता है। साथ ही हमें अल्कोहॉलयुक्त प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचना चाहिए, यह त्वचा की नमी को छीन लेते है।    गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल सर्दियों के मौसम में ठंड अधिक होने के कारण हम नहाने और मुंह ध